Bareilly : NDPS के मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर पुलिस ने मांगे थे 15 लाख रुपये, 6 पुलिसकर्मियों पर FIR

बरेली: NDPS के मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर 15 लाख मांगने के आरोप में दिल्ली पुलिस के छह पुलिसकर्मी बुरी तरह फंस गए है। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वो बिना वारंट के युवक को NDPS मामले में पकड़ना चाहते थे और उसे डर दिखाकर 15 लाख वसूलना चाहते थे। इस बात पर जब सवाल उठा तो आरोपितों ने मारपीट की और धमकाकर चले गए। शिकायतकर्ता ने बरेली से लेकर दिल्ली तक के पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायत कर्ता कोर्ट तक पहुंचा। थाना मीरगंज पुलिस ने स्पेशल स्टाफ नार्थ जिला मौरिस नगर उत्तरी दिल्ली निवासी एसआइडी राकेश कुमार व पांच अज्ञात के विरुद्ध घर में घुसकर हमला, अभद्रता व धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।

Exit mobile version