Bareilly incident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दंपति पर हमला कर महिला की हत्या किए जाने की घटना ने सनसनी फैला दी है। पति-पत्नी पूर्णागिरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी बुधवार रात करीब 12:45 बजे आंवला-वजीरगंज मार्ग पर ग्रंथी गांव के पास तीन-चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर पत्नी अमरावती की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हालांकि पुलिस जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, क्योंकि पति को सिर्फ मामूली खरोंचें आईं। अब पुलिस पति की भूमिका की जांच कर रही है और लूट की कहानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना की रात क्या हुआ?
बदायूं जिले के ब्योली गांव निवासी ओम शरन मौर्य अपनी पत्नी अमरावती के साथ पूर्णागिरी से दर्शन कर वापस लौट रहा था। देर रात होने के कारण वह अपनी ससुराल मोतीपुरा पहुंचा और वहां से साले की बाइक लेकर निकल पड़ा। आंवला-वजीरगंज मार्ग पर ग्रंथी गांव के पास रात 12:45 बजे तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। ओम शरन के मुताबिक, बदमाशों ने पहले लूटपाट शुरू की और जब पत्नी अमरावती ने विरोध किया तो उसे धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन अस्पताल ले जाते समय अमरावती की मौत हो गई।
पुलिस को क्यों है पति पर शक?
घटना की सूचना पर Bareilly एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम मनीष सोनकर और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने ओम शरन की तहरीर पर लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि पति को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, केवल उसके सीने पर मामूली खरोंच के निशान हैं। इसके अलावा, घटनास्थल से लूट से जुड़े ठोस प्रमाण नहीं मिले। इसी वजह से पुलिस अब पति की भूमिका को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। तीन टीमें गठित कर दी गई हैं जो हर पहलू की छानबीन कर रही हैं।
Bareilly पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
Bareilly एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अब तक की जांच में यह मामला केवल हत्या का नजर आ रहा है, लूट की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पति से गहन पूछताछ की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है। यदि पति की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, तो जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी संभव है। पुलिस का मानना है कि मामला पारिवारिक विवाद या किसी और कारण से जुड़ा हो सकता है, जिसे लूट का रूप देने की कोशिश की गई हो। फिलहाल, जांच जारी है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।