जीजा साली संग भागा, तो साले ने जीजा की बहन से रचाई मोहब्बत की कहानी, थाने तक पहुंचा मामला

बरेली में अनोखा मामला सामने आया, जहां जीजा अपनी साली संग भागा तो साले ने भी जीजा की बहन को लेकर रचाई मोहब्बत की कहानी। मामला थाने पहुंचा, पुलिस ने चारों को बरामद कर पंचायत से समझौता कराया।

Bareilly

Bareilly News: बरेली से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। यहां शादीशुदा युवक अपनी साली संग फरार हो गया। मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। अगले ही दिन साला भी चुपचाप जीजा की बहन को लेकर भाग खड़ा हुआ। मामला सीधे थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों जोड़ों को बरामद कर लिया। हालांकि पंचायत बैठी, समाज के बड़े-बुजुर्ग जुटे और अंततः समझौता हो गया। अब यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा मानकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। उधर, इसी बीच शामली जिले में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, जिसमें नाबालिग लड़की की मौत हो गई।

Bareilly जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र में यह दिलचस्प मामला घटित हुआ। जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय केशव कुमार की शादी छह साल पहले नवाबगंज क्षेत्र की युवती से हुई थी। दो बच्चों के पिता बने केशव को अचानक अपनी 19 वर्षीय साली से प्रेम हो गया। 23 अगस्त को वह साली को लेकर घर से भाग गया।

कहानी ने नया मोड़ तब लिया जब केशव का 22 वर्षीय साला रवीन्द्र, जीजा की 19 वर्षीय बहन को लेकर अगले ही दिन फरार हो गया। यह खबर जैसे ही परिवार तक पहुंची, नवाबगंज थाने Bareilly में शिकायत दर्ज कराई गई।

शिक्षकों के पक्ष में CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, TET अनिवार्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सरकार लड़ेगी ‘मुकदमा’

शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने 14 और 15 सितंबर को अलग-अलग छापेमारी कर जीजा-साला और उनकी साथी युवतियों को बरामद कर लिया। हालांकि मामला तूल पकड़ने से पहले ही दोनों परिवार आमने-सामने आए और पंचायत बुलाई गई। समाज के प्रबुद्धजन भी मौजूद रहे। आखिरकार आपसी सहमति से समझौता हो गया और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।

थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समझौते के चलते दोनों पक्षों ने शिकायत वापस ले ली। अब यह मामला पूरे क्षेत्र में गली-मोहल्लों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे ‘फिल्मी प्लॉट’ से जोड़कर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं।

इधर, शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र से एक और दर्दनाक खबर सामने आई। यहां 35 वर्षीय तेजपाल गांव की 16 वर्षीय किशोरी के साथ भाग गया था। दोनों ने बागपत जिले में जहर खाकर जान देने की कोशिश की। किशोरी की मौत हो गई जबकि तेजपाल की हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Exit mobile version