Barmer Accident News: कहते हैं कि गुटखा न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है, बल्कि कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के धनाऊ क्षेत्र में गुरुवार को ऐसा ही एक भयावह हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया।
गुटखा थूकने के चक्कर में गई जान
घटना उस समय हुई जब धनाऊ से चोहटन की ओर जा रही एक बस में 18 वर्षीय युवक सफर कर रहा था। युवक गुटखा खाकर बैठा था और पीक थूकने के लिए उसने बस की पिछली खिड़की से सिर बाहर निकाला। उसी समय सामने से पशुपालन विभाग की एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर शरीर से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का नजारा इतना दर्दनाक था कि बस में बैठे लोग घबरा गए और कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही।
बस में मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही धनाऊ थाना पुलिस तुरंत वहां पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और 108 एम्बुलेंस की मदद से धनाऊ अस्पताल की मोर्चरी में भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा आलमसर सरहद के पास हुआ, जहां सड़क काफी संकरी है। इसी वजह से बस और एम्बुलेंस एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए और यह भीषण घटना हो गई।
18 साल के युवक की हुई पहचान
मृतक की पहचान बिसासर धनाऊ निवासी रहमतुल्लाह सुलेमान पुत्र सुलेमान के रूप में हुई है। लोग बताते हैं कि वह बार-बार गुटखा थूकने के लिए सिर बाहर निकाल रहा था। उसकी यह आदत बस यात्रियों को भी डरा रही थी कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए, और आखिरकार वही हुआ। उसकी एक छोटी-सी लापरवाही ने उसकी जान ले ली।
खिड़की से सिर बाहर निकालना खतरनाक
यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल पैदा करता है। खिड़की से सिर या हाथ बाहर निकालना एक आम आदत है, लेकिन यह बेहद खतरनाक है। इस घटना ने दिखा दिया कि एक छोटा-सा गलत कदम भी जिंदगी छीन सकता है। गुटखा खाने की बुरी आदत और लापरवाही दोनों ने मिलकर एक युवक की जान ले ली, जिससे लोग यह समझ सकें कि यात्रा के दौरान सावधानी कितनी जरूरी है।
