Basir Ali : टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है और हर दिन घर के अंदर नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। इस बीच हाल ही में कंटेस्टेंट बसीर अली शो से बाहर हो गए। एलिमिनेशन के बाद उन्होंने शो के मेकर्स और होस्ट सलमान खान दोनों पर जमकर निशाना साधा।
बसीर ने सवाल उठाया कि, “जब मालती और अमाल ने मेरी सेक्शुएलिटी पर चर्चा की थी, तो वह मुद्दा वीकेंड का वार में क्यों नहीं उठाया गया? सलमान सर ने उस बात को नजरअंदाज क्यों किया?”
मेकर्स पर बसीर अली का तीखा बयान
‘बिग बॉस 19’ के हालिया वीकेंड एपिसोड में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें बसीर अली और नेहल दोनों को शो से बाहर होना पड़ा। बाहर आने के बाद बसीर ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे घर से निकलने के बाद पता चला कि मालती और अमाल मेरी सेक्शुएलिटी को लेकर बातें कर रहे थे। मालती चाहती तो यह सवाल मुझसे सीधे पूछ सकती थी, लेकिन उन्होंने इसे चर्चा का विषय बना दिया। मुझे हैरानी है कि इस मुद्दे पर न तो बिग बॉस ने और न ही सलमान खान ने कोई बात की।”
मालती और अमाल पर साधा निशाना
बसीर अली ने आगे कहा, “एक बार जब मैंने किसी से कहा था ‘बैक टू योर विलेज’, तब मुझ पर काफी कुछ कहा गया। लेकिन जब मालती और अमाल ने मेरे बारे में बातें कीं, तब किसी ने उन्हें टोका तक नहीं। ऐसा क्यों?” बसीर के शो से बाहर जाने के बाद मालती को घर के अंदर काफी खुश देखा गया। बता दें कि हाल के दिनों में दोनों के बीच कई बार तीखी बहसें हुई थीं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में Cloud Seeding का परीक्षण, कई हिस्सों में हो रहा है ट्रायल, जल्द ही होगी कृत्रिम बारिश…
फिलहाल ‘बिग बॉस 19’ के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, नीमल गिरी, मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट शामिल हैं। जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के करीब बढ़ रहा है, दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन जीतने वाला है।



