Jhansi News: झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस पर दबंगो ने बरसाए पत्थर, एक सिपाही घायल, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

झांसी के शास्त्री नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस पर कुछ दबंगो ने पथराव कर दिया। वहीं इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया है, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, सोमवार की देर शाम मारपीट की सूचना पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। बता दें कि ईसाईटोला निवासी विनोद मकान निर्माण का काम करता है। शास्त्री नगर में वह मकान का निर्माण कर रहा था। आरोप है कि इसी दरम्यान क्षेत्र के कुछ युवक विनोद के पास पहुंचे और उससे शराब के लिेए पैसे मांगने लगे। न देने पर युवक उसके साथ मारपीट करने लगे जिसके बाद विनोद ने उसकी सूचना नैनागढ़ चौकी पर दी। इस पर चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिपाही अरविंद को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। एक पत्थर सिपाही अरविंद के सिर पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। यूचना पाकर थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पथराव कर रहे चार युवकों को पकड़ लिया है।

वहीं प्रेमनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने कहा कि पथराव कर सिपाही को घायल करने के मामले में चार आरोपी समीर, आशिक, हुसैन व चिट्ठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कुछ आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।

Exit mobile version