Gazipur: दिवाली से पहले भारी मात्रा में अवैध पटाखों की बरामदगी, दो गोदामों के करीब 10 क्विंटल विस्फोटक जब्त

दिवाली से पहले भारी मात्रा में अवैध पटाखों की बरामदगी, दो गोदामों के करीब 10 क्विंटल विस्फोटक जब्त

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इस जिले से दिवाली से ठीक पहले अवैध पटाखों की बड़ी खेप बरामद हुई है. यहां पर पटाखों के दो गोदामों से करीब 10 क्विंटल विस्फोटक को जब्त किया गया है.

10 क्विंटल अवैध पटाखों के साथ दो की गिरफ्तारी

बता दें कि यूपी के गाजीपुर जिले में दिवाली से ठीक पहले अवैध पटाखों की बड़ी खेप की बरामदगी हुई है. यहां से बड़े मात्रा में आतिशबाजी वाले पटाखों को जब्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में दो थाना क्षेत्रों की पुलिस पुलिस कार्रवाई से इसका भंडाफोड़ हुआ है. यहां पर मुहम्मदाबाद और जंगीपुर में पुलिस टीम ने छापा मारकर अवैध पटाखा भंडारण का खुलासा किया है. पुलिस छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए

Exit mobile version