Bengaluru: रामेश्वर ब्लास्ट मामले में दो आतंकी गिरफ्तार, ममता सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Bengaluru

xr:d:DAF5vy25moI:792,j:7976299578220816836,t:24041212

Bengaluru: रामेश्वर में हुए ब्लास्ट के चर्चित मामले में दो आतंकियों को आज ही यानी 12 अप्रैल शक्रवार के दिन बेंगलुरु (Bengaluru) से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में ममता सरकार पर बीजेपी की तरफ से निशाना साधा जा रहा है तो वहीं टीएमसी की तरफ से ममता भी बीजेपी की तरफ पलटवार करती नज़र आ रही हैं।

पिछले महीने ही बेंगलुरु में हुए चर्चित घटनाक्रम रामनेश्वर कैफ मामले में कई दिनों की जांच पड़ताल के बाद शुक्रवार के दिन राष्ट्रीए जांच एजेंसी (NIA) को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। जिसमें इस धमाके में आपराधियों की लिस्ट में शामिल 2 आतंकवादियों को आज ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आतंकियों के नाम अब्दुल मथीन और मुसवीर हुसैन शजीब बताए गए हैं।

बीजेपी ने ममता सरकार को लिया आड़े हाथ

एक तरफ जहां रामेश्वर कैफ के मामले में शुमार दो मास्टर माइंड आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं लोकसभा चुनावों बीजेपी सरकार ने चल रही राजनीतिक सियासत के बीच टीएमसी को घेरना शुरु कर दिया है। दरअसल, अब्दुल मथीन और मुसवीर हुसैन शजीब नाम के इन आतंकियों को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से गिरफ्तार किया गया है।

इसी को लेकर बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीया ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, ममता बनर्जी के राज में बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। इस पोस्ट के बाद से तो मानों हर तरफ उथल पुथल ही मच गई और इसके विरोध में ममता सरकार की तरफ से तभी जमकर सामना करते हुए इसका जवाब दिया गया।

ममता सरकार का आया रिएक्शन

रामेश्वर ब्लास्ट (Bengaluru) मामले पर बीजेपी की तरफ से किए गए तीखे वार के बाद टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा कि, इसको लेकर इस मामले से जुड़ी हुई गिरफ्तारियों के बारे में तो बीजेपी के नेताओं से पूछताछ की जानी चाहिए कि ये गिरफ्तारियां आखिर कहां से हुई हैं। हम सभी जानते हैं कि कौन सा भाजपा का वो मुख्य नेता है जो अवैध गिरफ्तारियां चलाता है।

एक तरफ जहां कुणाल घोष ने बीजेपी को लेकर ये बात कही तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी को जवाब देने में ममता भी पीछे नहीं हटी और उन्होंने बिहार में अपने भाषण के समय बीजेपी की तरफ निशाना साधते हुए कहा कि ‘’सुना है कि बीजेपी के एक नेता कह रहे थे कि बंगाल सुरक्षित नहीं है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन राज्यों के बारे में क्या जहां आप सत्ता में हैं?’

रामेश्वर केस पर एनआईए ने क्या कहा?

आपको बता दें कि पिछले महीने यानी मार्च की 1 तारीख को ही बेंगलुरु के रामेश्वर कैफ में एक प्लास्ट हुआ था जिसमें करीब 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस भयानक धमाके के बाद एक जानकारी में पता चला कि कैफे में बतौर टाइमर का इस्तेमाल कर आईईडी बम धमाका किया गया था। और अब इसी मामले में अपनी सख्त कारवाही अपनाते हुए एनआईए ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही इसको लेकर उनका एक बड़ा बयान भी सामने आया है।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि ‘‘12 अप्रैल 2024 की सुबह एनआईए ने कोलकाता के पास आरोपियों का पता लगाने में सफलता हासिल की। आरोपी वहां पहचान बदल कर रह रहे थे।’’ इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें आज ये बड़ी सफलता पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, और केरल जैसे राज्यों की खूफिया एजेंसियों की मदद से ही मिल पाई है।

Exit mobile version