Benling Aura: एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 120km, जानें कीमत और खूबी

अगर आप भी एक अच्छे टू-व्हीलर की तलाश कर रहें है,जो संबे समय के साथ-साथ जिसका खर्च भी कम हो तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही स्कूटर की जानकारी लेकर के आएं है।

NEW EV LAUNCHED

अगर आप भी एक अच्छे टू-व्हीलर की तलाश कर रहें है,जो संबे समय के साथ-साथ जिसका खर्च भी कम हो तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही स्कूटर की जानकारी लेकर के आएं है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 120 Km तक चलाया जा सकता है। आइए विस्तार से जानते है इस शानदार स्कूटर के बारें में

 

इस स्कूटर को आप सभी Benling Aura के नाम से जान सकते है। वहीं काफी कम कीमत में इसे मार्केट में लाया गया है। फुल चार्ज होने में ये स्कूटर कुल 6 घंटे का समय लेती है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें मात्र 91,667 रुपये एक्स शोरूम में इसकी खरीदी की जा सकती है। हालांकि ये कीमत शुरूआती कीमत होने वाली है। बैटरी पैक के रूप में स्कूटर में 2500 वॉट की दमदार बैटरी पेश की गई है। आइए एख नजर इस शानदार स्कूटर की खूबियों की ओर डालते है।

 

Benling Aura स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी

Exit mobile version