कम बजट में ITEL A60 का बेहतरीन स्मार्टफोन,जानें कीमत और फीचर्स

ITEL A60 SMARTPHONE LAUNCHED

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ITEL ने अपनी A सीरीज का विस्तार करते हुए गुरूवार को नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने ITEL  A सीरीज के A60 हैंडसेट को लॉन्च कर मार्केट में पेश किया है। कंपनी का ये डिवाइज किफायती दामों में मार्केट में लॉन्च किया गया है। आइए जानते है, इस स्मार्टफोन की अन्य जानकारी के बारें में

ITEL A60 SMARTPHONE की कीमत

कम कीमत में स्मार्टफोन तलाशने वालों के लीए एक अच्छी खबर है स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ITEL ने भारत में कम कीमत में स्मार्टफोन को उतारा है। इस हैंडसेट को आप सभी Itel A60 स्‍मार्टफोन के नाम से जान सकते है। इसकी कीमत काफी कम होने वाली है, इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को 2 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ इसकी खरीदी कर सकते है। वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो ग्राहक इसे 5,999 रुपये की तय कीमत में इसकी खरीदी आसानी से कर सकते है। इस स्मार्टफोन को आप सभी  डॉन ब्लू, वर्ट मेंथे और सेफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में इसकी खरीदी कर सकते है।

Itel A60 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version