भरत खुराना ने ग़ाज़ियाबाद का नाम किया रोशन, पढ़े पूरी खबर !

गाजियाबाद के गगन एंकलेव निवासी हेमन्त खुराना के सुपुत्र भरत खुराना (2017 बैच) ने जिले का नाम रोशन करते हुए भारतीय नौसेना में एक मेडिकल डाॅक्टर के तौर पर प्रवेश पा लिया है।

उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई आर्मड फोर्सेज मेडिकल काॅलेज, पुणे, महाराष्टृ से प्राप्त की. उनका मानना है की कड़ी मेहनत और लक्ष्य पर नजर से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. भरत के पिता कपड़ो का व्यवसाय करते हैं और माता नितिका खुराना एक कुशल गृहिणी हैं. बता दें भरत की शुरुआती शिक्षा भी ग़ाज़ियाबाद के निजी स्कूल सिल्वर लाइन से हुई है.

भरत की इस कामयाबी से कॉलोनीवासी ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

Exit mobile version