Bhedia Song: Kriti Sanon ने Varun Dhawan के साथ लगाए कमाल के ठुमके, लोगों ने देख कहा ठुमके लाजवाब

नई दिल्ली: Bollywood एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म भेड़िया (Bhedia) इन दिनों काफी चर्चा में चल रही हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म का गाना रिलीज किया गया है।

फिल्म का गाना ठुम्केश्वरी रिलीज हो चुका है। कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर किया है। इस आइटम सॉन्ग में कृति कमाल की लग रही हैं। पिंक कलर के आउटफिट में कृति कमाल के ठुमके लगाती हुई नज़र आ रही हैं।

गाने में वरुण धवन और कृति सेनन के बीच कमाल की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। कृति के डांस मूव्ज को देखकर हर कोई वाह-वाह कर रहा है। अपनी अदाओं और हुस्न के जलवों से कृति लोगों को मदहोश करती नज़र आ रही है।

कृति के अलावा इस गाने में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी नज़र आ रही हैं। बता दें कि ठुमकेश्वरी गाने को सचिन-जिगर, रश्मीत कौर और एश किंग ने गाया है, जबकि इसके बोल गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) ने लिखे हैं। 25 नवंबर को ये फिल्म रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version