BHU: आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, पीजी की सीट बढ़ाने की मांग 6 दिन से धरना जारी

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्वयालय (बीएचयू) आईएमएस के आयुर्वेद संकाय में स्नातकोत्तर की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों का धरना कुलपति आवास के सामने गुरुवार को भी जारी रहा। पिछले सात दिनों से आन्दोलनरत छात्रों ने कहा कि पीजी में पांच साल से सीट वृद्धि की मांग की जा रही है। संकाय प्रमुख भी बातचीत के लिए आए लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकाला।


छात्रों ने दो टूक कहा कि जब तक मांगें नहीं मान ली जाती हैं तब तक धरना जारी रहेगा। स्नातकोत्तर की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आयुर्वेद संकाय बीएचयू के छात्र बीते छह दिन से धरना दे रहे हैं। इसके पहले बुधवार शाम को छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में परिसर स्थित कुलपति आवास से सिंह द्वार तक कैंडल मार्च निकाला। सैकड़ों छात्र हाथ में कैंडल लेकर सिंह द्वार तक गए। इसके बाद वहां से वापस धरना स्थल पर आए। छात्रों के धरने की वजह से वीसी आवास से एलडी गेस्ट हाउस तक का रास्ता बंद है।

Exit mobile version