उत्तराखंड के हाईवे पर बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 22 लोगों की हुई मौत

Bus Accident in Uttarkashi: उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां यमुनोत्री हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. बता दें की यमुना घटी में कई लोगों से भारी बस गहरी खायी में गिर गई है. एक बस करीब 500 मीटर गहरी खायी में गिर गई है.

घटना के वक्त उस मिनी बस में 32 लोग सवार थे जिसमे इस सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है.

राहत-बचाओ कार्य शुरू

घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन राहत-बचाओ कार्य को शुरू कर दिया है. SDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। बता दें की नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के पास हादसा हादसा हुआ है.

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version