SSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, संजय कुमार को माना गया आरोपी

हैदराबाद: तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार को पुलिस ने मंगलवार-बुधवार यानी 4-5 अप्रैल की दरमियानी रात उनके करीमनगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी चीफ को ऐसे समय में हिरासत में लिया गया है जब तीन दिन बाद यानी 8 अप्रैल को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना दौरा हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस देर रात बंदी संजय के करीमनगर स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया।

संजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और लगातार उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। संजय कुमार मामले में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इसे ‘अलोकतांत्रिक’ कहा। इस मामले को लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया और लिखा – आधी रत को चलाए गए ऑपरेशन में पुलिस ने संजय कुमार को सेकंडरी स्कूल पेपर लीक में शामिल होने के झूठे मामले में गिरफ्तार कर लिया। ऐसा करना केसीआर के लिए सही नहीं होगा।

क्यों किया गया गिरफ्तार?

‘अवैध रूप से हुई गिरफ्तारी’

वहीं बीजेपी ने बंदी संजय कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है। पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव प्रमेंदर रेड्डी का कहना है कि राज्य के बीजेपी चीफ बंदी संजय को पुलिस ने आधी रात को घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अवैध रूप से पकड़ा गया।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version