सोमालिया में हुआ बड़ा धमाका, 2 कार बम धमाकों में 100 लोगों की हुई मौत, सरकार ने अल-शबाब को ठहराया जिम्मेदार

Somalia Blast: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए 2 कार बम धमाकों में 100 लोगों की मौत हो गई है। जबकी 303 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहें है। देश के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने अपने एक बयान में इस बात की पुष्टी की कि मोगादिशु में हुए कार विस्फोट में 100 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने इन हमलों को बेहद क्रूर और कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया।

इस बीच, अधिकारियों ने दावा किया है कि इस हमले के लिए इस्लामी कट्टरपंथी ग्रुप ‘अल-शबाब’ जिम्मेदार है और इसी ने कट्टरपंथी संगठन ने शिक्षा मंत्रालय को निशाना बनाने की कोशिश की हैं। पुलिस प्रवक्ता सादिक दूदीश ने बताया कि अल- शबाब के आतंकवादियों ने शनिवार दोपहर को बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो सहित नागरिकों को निशाना बनाने के लिए दो विस्फोट किए।

आपको बता दें कि मोगादिशु में ये हमले उस दिन हुए, जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अल-शबाब सहित अन्य आतंकवादी समूहों से मिपटने के विस्तारित प्रयासों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय की चारदीवारी के बाहर हुआ, जबकि दूसरे विस्फोट में एक व्यस्त रेस्तरां को निशाना बनाया गया।

एम्बुलेंस सेवा के निदेशक अब्दुलकादिर अदन ने एक ट्वीट में कहा, ‘पहले हमले में घायल लोगों की मदद करने वाली एक एम्बुलेंस भी दूसरे विस्फोट से नष्ट हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी आब्दिरजाक हसन ने बताया कि जब दूसरा धमाका हुआ, तब मैं 100 मीटर दूर था। मैं जमीन पर पड़े शवों की गिनती नहीं कर सका। लोगों के चीखने और चिल्लाने की आवाज आ रही थी। कई लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। अक्टूबर 2017 में इसी जगह हुए ट्रक बम धमाके में 500 लोगों की मौत हो गई थी। उस हमले के बाद से यह क्षेत्र में सबसे घातक हमला है।

Exit mobile version