पंजाब चुनाव पर बड़ा फैसला, 20 फ़रवरी को डाले जायेंगे मतदान

नई दिल्ली: पंजाब चुनावों पर बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि अब चुनाव 14 फ़रवरी की जगह 20 फ़रवरी को होंगे। इससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राज्य के अनुसूचित जाति समुदाय के लोग वाराणसी जाते हैं। ऐसे में चुनाव को कम से कम छह दिनों के लिए स्थगित कर दें। चन्नी के अनुसार अनुसूचित जाति समुदाय के प्रतिनिधियों ने उन्हें यह जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री चन्‍नी के मुताबिक पंजाब में अनुसूचित जाति के वोटर लगभग 32 फीसदी हैं। समुदाय के प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर 14 फरवरी को वोटिंग हुई काफी संख्या में समुदाय के लोग मतदान नहीं कर पाएंगे। लगभग 20 लाख लोग श्री रविदास की जयंती पर वाराणसी जाते हैं।

Exit mobile version