Stock Market में आई बड़ी गिरावट, लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स 568 तक लुढ़का

Stock Market Today: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिन भर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। गौरतलब है कि शेयर बाजार में ये लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 568 अंक टूटकर 55,107 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153 अंक फिसलकर 16,416 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि मंगलवार को सुबह सेंसेक्स सूचकांक 570 अंक फिसलकर, जबकि निफ्टी सूचकांक 16,500 के नीचे खुला था। वहीं इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद अंत में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स जहां 94 अंक फिसलकर 55,675 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी मामूली 15 अंक टूटकर 16,569 के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version