दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर बीते दो दिनों से उड़ानों में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई बड़ी तकनीकी खराबी के कारण लगभग 800 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई, जिससे हजारों यात्री प्रभावित हुए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के मुताबिक, यह खराबी “ऑटोमैटिक मेसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS)” में आई थी, जिसके कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को मैन्युअल रूप से ऑपरेशन संभालना पड़ा। इस वजह से उड़ानों की क्लियरेंस और टेकऑफ़-लैंडिंग प्रक्रिया बेहद धीमी हो गई।
अथॉरिटी ने शुक्रवार रात बताया कि तकनीकी समस्या को ठीक कर लिया गया है और अब उड़ान संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। हालांकि, शनिवार सुबह तक भी करीब 120 से अधिक उड़ानों में देरी दर्ज की गई। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति ऐप या वेबसाइट पर जांच लें।
हजारों यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों इंतज़ार करना पड़ा, जिससे सोशल मीडिया पर भी नाराज़गी देखने को मिली। कई लोगों ने फ्लाइट डिले और असुविधा को लेकर एयरलाइंस को टैग करते हुए शिकायतें दर्ज कीं। फिलहाल AAI ने कहा है कि “ऑपरेशंस सामान्य हो रहे हैं” और सिस्टम की स्थिरता पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
आज की स्थिति कैसी है?
सिस्टम बहाल माना गया है, लेकिन अभी भी कुछ देरी बनी हुई है — उदाहरण के लिए शनिवार के दिन लगभग 129 उड़ानों में देरी रिकॉर्ड हुई जबकि शुक्रवार को स्थिति बहुत बदतर थी।



