टीम इंडिया इस वक्त इंगलैंड के दौरे पर है और 1 जुलाई से इंग्लैंड की टीम के साथ पिछले साल की टैस्ट सीरीज़ का Rescheduled आखरी मुकाबला खेल रही है। हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच बने राहुल द्रविड टीम की कोचिंग कर रहे हैं । पहले टैस्ट मैच में उस वक्त राहुल द्रविड़ खुशी से झूम उठे जब टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत ने 89 गेंदों में शानदार ताबड़तोड़ शतक लगा दिया । तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पंत के शतक के बाद द्रविड़ किस कदर खुश हैं और खुशी के मारे दोनों हाथ हवा में उठाकर जोश़ में चिल्ला कर इस शतक को एंजोय कर रहे हैं ।

बता दें ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी में 146 रन बनाए और फिर रूट ने उन्हें चलता किया।
ऋषभ के बाद रविंद्र जडेजा ने भी शतक जड़ा, जड्डू ने 194 गेंदों में 104 रन बनाए जिसका बाद वे जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए।
पहले मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 84.5 ओवरों में 416 रन बोर्ड पर लगाए ।
जवाब में जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज़ Alex lees को तीसरे ओवर की आखरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया । फिलहाल भारक के गेंदबाज़ जल्द से जल्द इंग्लैंड को ऑल आउट करने का प्रयास करेगी ।
संभावनाओं की बात करें तो यदि भारतीय टीम ये मैच जीत जाए या फिर ये मैच ड्रॉ भी हो जाए तो भारतीय टीम ये सीरीज़ जीत जाएगी । आपको बता दें कि इस एकमात्र टैस्ट मैच के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की T20 और 3 मैचों की ODI सीरीज़ भी खेली जाएगी । इन 6 मैचों के लिए BCCI ने 30 जून को 3 अलग-अलग SQUAD जारी की थी । ODI और T20 सीरीज़ में कौन से खिलाड़ी करेंगे भारत के नेत्रत्व ये जानने के लिए नीचे दी गई हमारी ख़बर जरूर पढ़ें ।