गौतमबुद्धनगर/ललित पंडित: महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली पुलिस की महिला आरक्षी ही अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है लेकिन कार्यवाही की जगह महिला आरक्षी को एक थाने से दूसरे थाने पर तबादला मिला। कई अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी महिला आरक्षी की शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही देखने को नही मिली।
दरअसल, जनपद के एक थाने में लगभग 3 माह पूर्व तैनात हुई एक महिला आरक्षी ने रंगीन मिजाज एसएचओ पर संगीन आरोप लगाए है। सूत्रों की मानें तो महिला आरक्षी शिकायत लेकर डीसीपी से भी मिली। लेकिन डीसीपी महोदय के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायत लेकर गई महिला आरक्षी का ही दूसरे थाने पर तबादला कर दिया गया। वही सूत्र बताते है कि परेशान महिला आरक्षी बीते दिन शिकायत लेकर एडिशनल पुलिस आयुक्त(क्राइम) के पास पहुंची। वहां से भी महिला आरक्षी की शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस संबंध में हमारी टीम के द्वारा भी एडिशनल सीपी(क्राइम) से जानकारी करने का प्रयास किया गया। एडिशनल सीपी (क्राइम) भारती सिंह ने ऐसी किसी महिला आरक्षी के शिकायत लेकर आने की बात को साफ तौर पर नकार दिया। एडिशनल सीपी ने बताया कि इस प्रकार की कोई शिकायत उनको प्राप्त नहीं हुई है।
वही रंगीन मिजाज एसएचओ के बारे में सूत्र बताते है कि थाने पर तैनात एक अन्य महिला पुलिसकर्मी ने भी उनकी शिकायत एसीपी के समक्ष पेश होकर की थी। साथ ही सूत्र यह भी बताते है कि उक्त एसएचओ महोदय का आफ्टर 8 पीएम इफेक्ट थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के सरदर्द का विषय बना हुआ है।