समाजवादी नेता छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती और पार्टी की मासिक बैठक में सपा कार्यालय पर बवाल हो गया। पार्टी के मीरगंज से पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने टिकट बेचने के सनसनीखेज आरोप लगाकर जिला संगठन पर सवाल खड़े कर दिए। इसको लेकर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और पूर्व विधायक सुल्तान में नोकझोंक हुई। इस पूरे मामले की रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजी गई है।
संगठन पर पैसे लेकर टिकट वितरण करने का आरोप
पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने बताया कि मुद्दा ये है कि 2024 का चुनाव कैसे जीता जाए। शाही में नौ बार का जो चेयरमैन है उसका टिकट काटकर बसपा से आए व्यक्ति को टिकट दे दिया। वह गलत काम करता है। अगर टिकट बदलता नहीं तो सपा जीत जाती। वह जिसे चुनाव लड़ाना चाहते थे वह फतेहगंज पश्चिमी में इमराना कुमा तीन हजार वोटो से जीती है। उनसे बिना पूछे सपा ने जिसकों टिकट दिया उसे सिर्फ 270 वोट मिले।
जिले के संगठन ने पैसे लेकर टिकट का वितरण किया। सही टिकट देते तो पार्टी की यह हालत नहीं होती। वह नौ बार चुनाव लड़े, तीन बार के एमएलए है। चीनी मील के उपाध्यक्ष है। पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने आरोप लगाया है कि निकाय चुनाव में सपा ने टिकट में घपला किया जिस वजह से सपा का बुरा हाल किया। हाईकमान ने आदेश दिया था जो जिस विधानसभा का प्रभारी है उसकी मर्जी से टिकट दिया जाए। हारेगा तो उसकी जिम्मेदारी होगी और जीतेगा तो उसकी जिम्मेदारी होगी। फतेहगंज पश्चिमी और शाही में उनकी मर्जी से टिकट नहीं दिया गया।
सपा बैठक में नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने बताया कि पूर्व विधायक सुल्तान बेग को बैठक में बुलाया गया। सुल्तान बेग ने मंच पर कहा कि निकाय चुनाव में उनके कहने से दो टिकट शीशगढ़ और मीरगंज कर दिए गए, जबकि दो उनके कहने से नहीं किए। आरोप है कि इन्हीं बातों का जिक्र करते हुए सुल्तान बेग ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टिप्पणी कर दी। इसके बाद दोनों में नोकझोंक हो गई। सुल्तान बेग को शिव चरन कश्यप ने बैठाने का प्रयास किया तो कुछ लोग अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सुल्तान बेग को बैठाने के बाद बैठक दोबरा से शुरू की गई।
हंगामेदार रही सपा की बैठक, पार्टी नेताओं ने मामला संभाला
सपा की बैठक में माहौल गरमाने के बाद सपा जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप और पूर्व विधायक सुल्तान बेग खड़े हो गए। उनके बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया, सपा नेता प्रमोद बिष्ट, हरिशंकर यादव समेत कई लोग खड़े हो गए। उन्होंने बीच-बचाव किया। काफी मुश्किल से मामला निपटा। इसके बाद सुल्तान बेग बैठक से बाहर चले गए।