नोएडा। सेक्टर-33 निवासी व्यक्ति को हरिद्वार में स्टूडियो अपार्टमेंट में फ्लैट दिलाने का वादा कर नौ लाख 35 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में अदालत के आदेश पर फेज-3 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।अदालत में दिए गए प्रार्थनापत्र में सेक्टर-33 निवासी अलोक वत्स ने बताया है कि वह 2013 में अपने रहने के लिए फ्लैट तलाश रहे थे। इस दौरान एक बिल्डर कंपनी के ज्ञान चंद यादव से उनकी मुलाकात हुई।
ज्ञानचंद ने बताया कि उनकी कंपनी हरिद्वार में स्टूडियो अपार्टमेंट बना रही है। उनसे नौ लाख 35 हजार 500 रुपये जमा करा लिए गए। कुछ दिन बाद उन्होंने साइट पर जाकर देखा तो वहां काम ही शुरू नहीं हुआ था। बिल्डर के नुमाइंदों ने कहा घर पर मिलेंगे।
बता दें कि आरोप है कि वर्ष 2019 में बिल्डर के नुमाइंदे घर पर पहुंचे और धमकी दी। यही नहीं, पांच जुलाई को बिल्डर के गुर्गों ने बीच सड़क पर रोक कर कार से उतारा। पिस्तौल से फायर करने की भी कोशिश की। थाना प्रभारी विजय कुमार फेस 3 का कहना हैं कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।