Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जटाशंकर महादेव मंदिर में 3 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का आयोजन,

जटाशंकर महादेव मंदिर में 3 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का आयोजन, धार्मिक वेशभूषा में जलाभिषेक के लिए पहुंचे खानपुर विधायक

उत्तराखंड के  खानपुर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले 3 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का आज भी आयोजन किया गया। इस दौरान देर शाम 8 बजे खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा अपनी धर्मपत्नी सोनिया शर्मा के साथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। महाशिवरात्रि मेले के दौरान उन्होंने अनोखी और आकर्षित धार्मिक वेशभूषा धारण की। खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी सहित मंदिर परिसर के महंत का आशीर्वाद लिया। इसके बाद क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।

भगवान के दर्शनोें को उमड़ पड़ा भक्तों को हुजूम

बताते दें कि खानपुर विधायक उमेश शर्मा के आगमन की भनक लगते ही आसपास के तकरीबन हजारों लोगों की भारी-भरकम भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान आतिशबाजियां करते हुए खानपुर विधायक द्वारा महाशिवरात्रि के धार्मिक पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए रविवार को भंडारे की घोषणा भी की। महाशिवरात्रि का महापर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दौरान मंदिर में आसपास शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं।

क्या है भगवना जटाशंकर की मान्यता

खानपुर में स्थित जटाशंकर महादेव मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। ऐसी मान्यता है कि यहां पांडवों ने एक कुंए का निर्माण किया था, जो आज भी जटाशंकर महादेव मंदिर के पीछे स्थित है। इस जटाशंकर मंदिर में श्रद्धालु आसपास के ग्रामीणों के ही नहीं बल्कि दूरदराज क्षेत्र हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, आदि जगह से भी यहां भगवान शंकर का जलाभिषेक करने आते हैं। ऐसी कहा जाता हैं कि यहां सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगते हैं, उनकी सभी इच्छा पूरी हो जाती है। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें दूरदराज से आए व्यापारी आते हैं और अपनी दुकाने लगाते हैं।

Exit mobile version