30 मई को मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी ज्वेलर्स में लूट का प्रयास किया गया था तीन बदमाश अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर महेश्वरी ज्वेलर्स पहुंचे थे।वहां पर पहुंचने के बाद बदमाश महेश्वरी ज्वेलर्स के काउंटर पर बैठे व्यक्ति से कुछ बातचीत करते हैं और उसके बाद एक बदमाश जिसने तमंचा निकाला और लूट का प्रयास करने लगा पर लूट कामयाब नहीं होती और तीनों बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं। जिसकी शिकायत महेश्वरी ज्वेलर्स के मालिक ने मड़ियांव थाने में की जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल प्रभाव से लुटेरों की खोज में लग गई।
किए गए सीसीटीवी चेक
थाने की पुलिस के साथ लोकल क्राइम की टीम भी इस वारदात की तह तक पहुंचने में लग गई सीसीटीवी चेक किए गए। इसके बाद धीरे-धीरे पुलिस बदमाशों की पहचान करने में कामयाब हुई। तीनों बदमाश नाबालिक हैं जिसमें से दो खदरा क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि एक मड़ियांव का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी कर ली। जब इनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि बर्थडे पार्टी करने के लिए इन्होंने घटना को अंजाम दिया। इन बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए है।
तीनों बदमाश अभी नाबालिक है जिसके चलते इनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।हालांकि पुलिस इनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है कि कहीं अन्य घटना को इन्होंने अंजाम तो नहीं दिया।हालांकि जिस स्कूटी से इन बदमाशों ने घटना को अंजाम देना चाहता वह भी बिना नंबर प्लेट की है। जबकि पुलिस ने बताया कि तीन में से एक बदमाश की ही यह स्कूटी है पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि बर्थडे पार्टी करने के लिए इनको लगभग 25 हजार रुपये की जरूरत थी जिसके चलते इन्होंने लूट करने की योजना बनाई जिस बदमाश की स्कूटी है उसका ही बर्थडे था उसने पहले भी एक बार इस तरह की घटना करने का प्रयास किया था पर वहां पर भी घटना को अंजाम देने में नाकाम रहा था।