उमेशपाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। दरअसल उमेश पाल शूटआउट केस में गिरफ्तार 5 आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अशरफ कटरा, नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद और राकेश कुमार शामिल है, जिन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने सीजेएम कोर्ट से पांचों आरोपियों की कस्टडी रिमांड की मांग की थी।
बता दें पुलिस ने उमेश पाल मर्डर केस में जानकारी जुटाने के लिए 24 घंटे की कस्टडी रिमांड मांग की थी। इसी मामले में सुनवाई के लिए पांचों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट लाया गया है। इस मामले पर सुनवाई जारी है। वहीं 29 मार्च को पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से इन पांचों आरोपियों से जेल में भी पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि जेल में की गई पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई थी। ऐसे में इन लोगों की कस्टडी रिमांड जरूरी है
उम्मीद है कि वारदात में इस्तेमाल किए गए कुछ असलहों को लेकर पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए सीजेएम कोर्ट आज ही इन पांचों आरोपियों को 24 घंटे के लिए पुलिस की कस्टडी में दे सकती है। यह पांचों आरोपी 31 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे। इस दौरान इनके पास से 74 लाख रुपए नगद और 10 असलहे बरामद किए गए थे।