MCD Standing Committee Election: दिल्ली एमसीडि में स्थाई समिति चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि आप पार्टी के बवाना पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके पहले दिल्ली एमसीडि में जमकर हंगामा और मारपीट हुई थी जिसके बाद स्थाई समिति का चुनाव नहीं हो सका था। वहीं इस चुनाव के लिए आज सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होने वाली थी लेकिन पहले ही पवन सहरावत ने आप को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
वहीं बीजेपी ज्वाइन करने के बाद आप पार्षद ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है। आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए पार्षद पवन सहरावत ने बड़ा आरोप लगाया और कहा है कि आम आदमी पार्टी में सदन में हंगामा करने को दबाव बनाया जाता रहा है। मेयर डिप्टी और मेयर चुनाव के बाद उनके इशारे पर पार्षदों को हंगामा करने को कहा गया था, जिसकी वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है और भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है I उन्होंने कहा कि कल सदन में हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण हैI केजरीवाल की पार्टी में भ्रष्टाचार है। मेयर चुनाव में बहन-बेटियां रो रही थीं, कुर्सियां मारी जा रही थीं। मेरी पत्नी भी पार्षद रही हैं। हमने अपनी पार्टी में ऐसा पहले कभी नहीं देखा। सदन में भी हमने ऐसा पहली बार ही देखा। हमारे विचार पार्टी से मेल नहीं खाते। सभी पार्षदों को बोला गया था कि ऐसा करना है।
बैठक में हंगामे के आसार
बता दें कि दिल्ली MCD में आज फिर स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी सदन की बैठक बुलाई है। बीजेपी नएसिरे से मतदान चाहती है। इस दौरान, हंगामे के पूरे आसार हैं। हंगामे के कारण ही गुरूवार तो स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया था। बीजेपी ने आप पार्षदों पर वोटिंग के दौरान सीक्रेसी नहीं रखने का आरोप लगाया था।