दिल्ली के शराब घोटाले में अब ED ने आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक से पूछताछ जारी कर दी है। ED ने “आप” पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को समन जारी किया था। जिसके चलते दुर्गेश पाठक आज दफ्तर पहुंचे है। जानकारी के मुताबिक उनका फोन जब्त कर लिया गया है। इस मामले में आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘आज ED ने “आप” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव?
आपको बता दें कि “आप” सरकार ने दुर्गेश पाठक को MCD चुनाव का प्रभारी बनाया हुआ है। मनीष सिसोदिया का आरोप है कि MCD चुनाव के चलते ही उन्हें शराब नीति मामले में घेरा जा रहा है। वहीं, दुर्गेश पाठक को ED ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 6 सितंबर को उनसे पूछताछ की जा चुकी है।
बता दें कि सितंबर में ईडी ने जब मुंबई के एक अन्य मुख्य आरोपी विजय नायर के आवास पर छापा मारा था तो पाठक तलाशी अभियान के दौरान वहां पर मौजूद थे। वहीं, दुर्गेश पाठक को ED द्वारा दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। आप के राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब केजरीवाल मॉडल की चर्चा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हो रही है तो केंद्र सरकार हमारे एमसीडी प्रभारी को तलब कर रही है जो उसकी बौखलाहट को दिखाता है।