आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं। वो इस मैदान में महारैली कर रहे हैं। इस रैली का मकसद ट्रांसफर पोस्टिंग वाला अध्यदेश बताया गया है लेकिन एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये रैली केजरीवाल 2024 के मिशन का आगाज है। केंद्र सरकार के ट्रांसफर पोस्टिंग वाले अध्यादेश के खिलाफ होने वाली इस रैली में 1 लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है।
वहीं इस पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल भी शामिल होने वाला है। इसके लिए पार्टी ने उनका ट्वीट करके धन्यवाद किया है। आप पार्टी ने ट्वीट कर लिखा – आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल जी मोदी सरकार के संविधान विरोधी अध्यदेश के खिलाफ आप की महारैली में शामिल होंगे। संविधान बचाने की इस लड़ाई में कपिल सिब्बल जी का हार्दिक स्वागत है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सांसद @KapilSibal जी मोदी सरकार के संविधान विरोधी अध्यादेश के ख़िलाफ़ #AAPKiMahaRally में होंगे शामिल।
संविधान बचाने की इस लड़ाई में @KapilSibal जी का हार्दिक स्वागत है।
— AAP (@AamAadmiParty) June 10, 2023
रैली में ये नेता होंगे शामिल
रैली को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और कआ नेता संबोधित करेंगे। रैली में वरिष्ठ वकील और निर्दलीय राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी पहुंचने वाले हैं। जानकार मान रहे हैं कि इस रैली के जरिए केजरीवाल 2024 चुनाव की तैयारी का आगाज भी कर रहे हैं।
बता दें कि 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश के जरिए दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर -पोस्टिंग और विजिलेंस पर चुनी हुई सरकार का नियंत्रण दे दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया है. इसके विरोध में यह महारैली की जा रही है। पार्टी का दावा है कि महारैली में भारी तादाद में दिल्ली की जनता शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएगी।