उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ED ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 9 घंटे की पूछताछ के बाद अब्बास अंसारी को देर रात गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि अब्बास पूछे गए ED के कई सवालों के जवाब नहीं दे सके। दरअसल ईडी ने अब्बास से दो राउंड में पूछताछ की थी। पहले राउंड की पूछताछ 20 मई को की गई थी। वहीं पिछले महीने ED ने अब्बास के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। ED ने पिछले दिनों भी पूछताछ के लिए अब्बास को समन जारी किया था।
पुलिस छावनी में तबदिल ED दफ्तर
ED ने अब्बास को पूछताछ के लिए प्रयागराज के दफ्तर बुलाया था। अब्बास अंसारी शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे ED के ऑफिस पहुंचे थे। जहां उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई। लेकिन अब्बास ईडी द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद ED ने अब्बास को हिरासत में ले लिया है। ED ने उससे 90 सवाल पूछे थे। बता दें कि इस दौरान ED ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और देखते ही देखते ईडी दफ्तर पूरी तरह से पुलिस छावनी में तबदिल हो गया।
सवालों के जाल में उलझे अब्बास
अब्बास अंसारी के साथ उसके ड्राइवर से भी ED ने पूछताछ की। लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया। अब ED की टीम अब्बास को कहां लेकर गई है इसका ना उसके वकील को पता ही ड्राइवर को।
गौरतलब है कि अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। जिसके चलते मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों और उनके भाइयों से भी पूछताछ की गई है। इसी मामले में जब ED ने हिरासत में ले लिया गया है।