Adipurush: क्या बैन होगी प्रभास की आदिपुरुष? सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, याचिका दर्ज

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरूष इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में कृति सेनन और प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आए थे। शुरुआत में फिल्म ने खूब कमाई की लेकिन अब आदिपुरुष डूबती नजर आ रही है। भगवान राम के जीवन पर बनी फिल्म को पर्दे पर दिखाने में निर्देशक बुरी तरह फैल हो गए। वहीं मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए डायलॉग्स की खूब आलोचना हो रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शक इसको बैन करने की मांग कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

पैन इंडिया फिल्म आदिपुरुष की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दर्शक फिल्म को लेकर आपत्ति जता रहे। वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे है। इसी संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। सीबीएफसी ने फिल्म को दी मंजूरी वापस लेने का निर्देश देने की अपील की है। इसके साथ ही याचिका में केंद्र सरकार को भी इसका पक्षकार बताया है।

आपको बता दे, दर्शकों को ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। फिल्म से जुड़े कलाकार, लेखक और निर्देशक को ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की कमाई में भी अचानक से गिरावट नजर आई है। अब ये देखना होगा कि फिल्म बैन होती है या नहीं। सभी का ध्यान इसी बात पर है कि सुप्रीम कोर्ट का आखिर क्या फैसला होगा।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version