प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाला केस में 30 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। ये छापे दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई समेत कई शहरों में मारे गए हैं। कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी ED की टीमें मौजूद हैं। ED मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के आवास में फिलहाल छापेमारी नहीं हो रही है।
दिल्ली सरकार द्वारा बीते दिनों लाई गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 6 राज्यों में मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली स्थित जोरबाग में ईडी ने समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा है। समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं और उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे।
अब तक की जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आज की ईडी की कारवाई प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ हो रही है जिनका नाम सीबीआई की प्राथमिकी में दर्ज है। जिसमें दिल्ली आबकारी नीति मामले में कुल 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है।
भाजपा ने एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों से पैसे लेने का आरोप लगाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझकर शराब ठेकेदारों को फायदा पहुंचा रही थी और इसके बदले उनसे पैसे वसूल रही थी।
भाजपा ने दावा किया कि स्टिंग वीडियो में बोल रहा व्यक्ति कुलविंदर मारवाह है। वह दिल्ली एक्साइज स्कैम मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर में 13वें नंबर के आरोपी शनि मारवाह के पिता हैं। वीडियो में कुलविंदर मारवाह यह कहते सुने जा सकते हैं कि किस तरह दिल्ली में शराब का खेल चल रहा था। वह कहते हैं कि एक रुपए के सामान पर 80 पैसे का फायदा होता है। हमने एक साल में 253 करोड़ दिए हैं। बाकियों से तो 500-500 करोड़ लिया है। वो कहते हैं कि हमें पैसे दे दो फिर जो चाहे करो।
संबित पात्रा ने कहा, “आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है। अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना। उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना। हम सच दिखा देंगे।”