एक के बाद एक हंगामे की खबरें सामने आ रही है। एक मामला थमता नहीं की दूसरा आ जाता है। पहले पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों का एमएमएस लीक होने की घटना को लेकर हंगामा मचा है। जिसमें हॉस्टल मे रहने वाली एक लड़की ने ही उन्य छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाया यही नहीं फिर अपने दोस्त को भेज दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हंगामा
वहीं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो कांड विवाद अभी थमा भी नहीं था कि जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हंगामा हो गया। जहां हॉस्टल में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। केरल के रहने वाले छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला।
इस घटना के बादद पुलिस ने यूनिवर्सिटी में हंगामा कर रहे छात्रों को तीतर-बितर करने के लिए देर रात लाठियां भी बरसाई। हालांकि पुलिस पहले काफी देर मनाती रही। लेकिन जब छात्र नहीं माने तो उन्हें हटाने के लिए पुलिस वे हल्का बल प्रयोग किया। इसमें कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। इस घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल से निकलकर रात भर हंगामा मचाया। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि जिस स्टूडेंट की मौत हुई है। वह बच सकता था लेकिन यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस ही देर से पहुंची। इसके साथ ही छात्रों ने मृतक के कमरे से बरामद सुसाइड नोट को सार्वजनिक करने की बात कही है।
आईआईटी बॉम्बे में भी MMS कांड
ये सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। अब आईआईटी बॉम्बे में एक कैंटीन कर्मचारी को गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में झांकते हुए पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कैंटीन में रात के वक्त ड्यूटी करने वाला यह कर्मचारी गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में झांक कर रहा था। हालांकि उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। छात्राओं ने कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि वह लड़कियों का वीडियो भी बना रहा था। लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपी के फोन में ऐसी कोई वीडियो, एमएमएस या तस्वीरें नहीं मिली हैं।
यह मामला रविवार की रात सामने आया जब एक छात्रा ने किसी को खिड़की से गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में झांकते देखा। इसके बाद छात्रा ने शोर मचाकर सबको इसकी जानकारी दी। वहीं आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी बयान में कहा गया, “मामला हॉस्टल-10 का है। यहां की कैंटीन रविवार को पेस्ट कंट्रोल वर्क के लिए बंद कर दी गई थी। लेकिन यहां काम करने वाले कर्मचारी रात में हॉस्टल में ही रुक गए थे। उन्होंने बताया कि हॉस्टल बिल्डिंग की कुछ विंग्स में बाथरूम की खिड़कियों पर प्लेटफॉर्म जैसा बना हुआ है। यह ग्राउंड फ्लोर से पाइपों से जुड़ा हुआ है। आरोपी इन्हीं पाइपों का सहारा लेकर झांकने वाला खिड़की तक पहुंचा था।”
ये भी पढ़े-पंजाब को world bank ने दिया $ 150 million का ऋण, इन योजनाओं मेें होगा इस्तेमाल