नई दिल्ली: हाल ही में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे थे। आजम खान को पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ा था और उनकी हार्ट की सर्जरी की गई थी। हालांकि, इन दिनों दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दोनों नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई।
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ आजम खान और अब्दुल्ला आजम की मौजूदगी में कई युवकों को फोटो खिंचवा कर वायरल करना महंगा पड़ गया है।
आपको बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्विटर अकाउंट पर अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात कि एक फोटो डाली थी। जिसमें रामपुर के अब्दुल्लाह आजम के करीबी दोस्त भी शामिल थे। आपको बता दें कि उन लोगों का जुआ खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, उनमें से 2 लोगों को अखिलेश यादव के साथ फोटो में देखा गया। वहीं, ट्विटर पर लोगों ने पुलिस के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘अपराधी बेलगाम फोटो खिंचवा रहे हैं और पुलिस उनको रामपुर में ढूंढ रही है’।
जिसके बाद रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस ने रामपुर में दोनों के घरों पर दबिश देकर तलाशी करने लगी और आरोपी के पिता को थाने में बंद कर दिया। इसी मामले को लेकर सपाइयों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है।
इसके बाद विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल एवं रामपुर पालिका अध्यक्ष फातिमा ज़बी के साथ सिविल लाइन थाने पर पहुंच कर आरोपी के पिता को थाने में बंद करने का विरोध करने लगे। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस ने आरोपी के पिता को छोड़ने से इंकार कर दिया।
बता दें कि कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें कुछ लोग रामपुर में जुआ खेलते नज़र आए थे। पुलिस ने न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया, बल्कि इन जुआरियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें भी दीं। सब फरार थे, लेकिन आज एक तस्वीर सामने आई. यह जुआरी दिल्ली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठे थे।