Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
 ऐसे सज रही ताजनगरी आगरा, G20 समिट में आने वाले मेहमान देखेंगे दिवारों पर गजब की पेंटिंग

G 20 summit 2023: ऐसे सज रही ताजनगरी आगरा, G20 समिट में आने वाले मेहमान देखेंगे दिवारों पर गजब की पेंटिंग

जी-20 देशों के स्वागत के लिए शहर पूरे तरीके से तैयार हो रहा है। बता दें कि शहर को दुल्हने की तरह सजाया जा रहा है, तो वहीं जिन रास्तों से जी-20 समिट के दौरान आने वाले प्रतिनिधि गुजरेंगे उन रास्तों को खूबसूरत बनाया जा रहा है। इस दौरान वॉल पेंटिंग की जा रही हैं। वहीं वॉल पर पेंटिंग में खासकर ब्रज की संसकृति और धरोहर को उकेरा जा रहा है। वहीं, दीवारों पर आगरा के गुरुद्वारे और मंदिरों को चित्र बनाए गए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में महत्वपूर्ण बैठक फरवरी माह में शुरू हो जाएगी। उनमें से आगरा भी एक है। G-20 समित के दौरान आने वाले मेहमानों के लिए आगरा को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं आगरा किला, बेबी ताज कहे जाने वाले एत्मादउद्दौला, तीर्थों के भान्जे कहे जाने वाले बटेश्वर धाम और राम मंदिर की पेंटिंग की जा रही है. संदेश साफ है कि आने वाले मेहमान बृज की संस्कृति से जुड़ सकें।

इन मार्गों पर हो रही चित्रकारी

आगरा के माल रोड, वीआईपी रोड, खेरिया मोड़ ,ईदगाह ताजगंज, शिल्पग्राम, इन सभी जगहों पर ब्यूटीफिकेशन का काम युद्धस्तर पर जारी है .दीवारों को टेराकोटा कलर से रंग दिया गया है. इसके साथ ही जगह-जगह पर सुंदर पेंटिंग बनाई जा रही हैं.जिसमें ब्रज क्षेत्र में आने वाले तीर्थ स्थानों से लेकर आगरा के स्मारकों को स्थान दिया गया है. दीवारों पर ताजमहल , आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्मादउद्दौला , बटेश्वर धाम ,अयोध्या का राम मंदिर और G20 समिट को लेकर वेलकम बाली पेंटिंग बनाई गई हैं .इससे पहले नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार इस आयोजन को एक बड़े अवसर के रूप में देख रही है. उत्तर प्रदेश व देश को प्रदर्शित करने का यह महत्वपूर्ण अवसर है. इसमें डिजिटल इंडिया के तहत जो काम हो रहे हैं उन्हें भी विदेशी मेहमानों को दिखाया जाएगा. शहर को ऐसा साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाया जाएगा ताकि मेहमानों का मन प्रफुल्लित हो जाए.

Exit mobile version