उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के बाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा होली पर्व को लेकर कमर कस ली गई है। दरअसल यात्रियों को समय से एवं सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा बेड़े की 500 से अधिक बसों को सड़कों पर उतारा जा रहा है। साधारण बसों के साथ-साथ बेड़े की वातानुकूल बसों को भी होली को लेकर सुसज्जित किया जा रहा है। वहीं होली को लेकर कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन स्कीम शुरू की गई है।
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल और सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि होली एक बड़ा पर्व है। इसको लेकर परिवहन विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सभी बसों को बेड़े में उतारा जाए और उनके फेरे जाएं।
होली से पहले कर्मचारियों को मिली योगी सरकार की सौगात
वहीं इससे पहले योगी सरकार ने सड़क परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों सहित कर्मियों को होली की सौगात दी। राज्य सरकार ने उत्कृष्ट और उत्तम योजना के तहत 1000 रुपये अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। परिवहन विभाग तीन से 12 मार्च तक बसों का विशेष संचालन करेगा। इसके बादले परिचालकों को 10 दिन में तीन हजार किलोमीटर बस चलाने पर 400 रुपये और नौ दिनों में 27000 किलोमीटर तक बस चलाने पर 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा।
वहीं होली के दौरान 10 दिन कम करने पर 1200 रुपये और 9 दिन तक कार्य करने पर 1000 रुपये और आईटीआई संविदा कर्मियों को 600 और 500 रुपये दिए जाएंगे। होली से पहले यूपी रोडवेज ने बसों की फिटनेस करा कर पूरी तैयारी कर ली है।