राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन डिफेंस’ संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है..जिसे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया..उन्होंने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन डिफेंस’ पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया पर राज करने की हमारी कभी मंशा नहीं रही..
परंतु कोई और आकर हमारे भारत देश पर राज करने की न सोचने लगे इसके लिए हमें अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमता को विकसित करना ही होगा..इस संगोष्ठी की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की..
इस संगोष्ठी का उद्देश्य 75- नव विकसित AIE उत्पादों, प्रौद्योगिकियों, रक्षा में अनुप्रयोगों को स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर समारोह के हिस्से के रुप में लांच करना..’आजादी का अमृत महोत्सव’ और रक्षा में आत्मनिर्भर भारत की पहल को बढ़वा देना है..
आधुनिक युद्ध की प्रकृति अब बदल रही है.. AIE युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.. साथ ही AIE आधारित 75 प्रकार के रक्षा उत्पाद लॉच किए जाएगें
आयोजन में इनोवेटर्स और विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों व स्टार्ट अप के बनाए उप्ताद व इनोवेशन देखने का अच्छा मौका है..वहीं लांच होने वाले उत्पादों को परीक्षण हो चुका है..जल्द देश की सुरक्षा में इनका प्रयोग किया जाएगा..
ये सभी उत्पाद ऑटोमेशन, मानव रहित, रोबोटिक प्रणाली, साइबर सिक्युरिटी, मानव स्वभाव विश्लेषण, इंटेलिजेंट निगरानी प्रणाली, ध्वनि व आवाज विश्लेषण आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं..न 75 उत्पादों के अलावा 100 अन्य उत्पाद भी विकसित किए जा रहे हैं…इससे आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा..
जानकारी को मुताबिक साल 2021-22 में भारत में करीब 13,000 करोड़ रुपये के रक्षा उत्पाद निर्यात किए हैं..इसमें 30 प्रतिशत निर्यात सरकारी और 70 प्रतिशत निजी क्षेत्र में हुए है..