राजस्थान में लबी सियासी उठा पटक के बाद अब राजस्थान को नया प्रदेश प्रभारी मिल गया है। कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का नया प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के वर्तमान प्रभारी के महासचिव अजय माकन के इस्तीफे को मंजूर कर सुखजिंदर सिंह रंधावा को यह पद दिया गया है।
सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही पार्टी स्टीयरिंग कमेटी का मेंबर भी बनाया है। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा गृह मंत्री बने थे।
अजय माकन के पास कोई पद नहीं
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के पद से माकन के इस्तीफे की मंजूर बाद फिलहाल माकन को कोई नया पद नहीं दिया है। अजय माकन लंबे समय से कांग्रेस महासचिव थे। लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही पार्टी के सभी पदाधिकारियों के इस्तीफे हो गए थे लेकिन माकन ने 8 नवंबर को लिखी इस्तीफे की चिट्ठी में गहलोत समथ्रक तीनों नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं होने पर सवाल उठाए थे।
गौर करने की बात ये है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राज्थान पहुचते ही ये बड़ी फेरबदल हुई है लेकिन अजय माकन का राजस्थान प्रभारी पद से इस्तीफा देने के पीछे सियासी खींचतान को कारण बताया जा रहा है। सियासी बवाल के वक्त गहलोत कैंप के कई मंत्रियों ने अजय माकन पर पक्षपात करने के आरोप लगाए गए थे।