Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
आकाश में उड़ान भरने को तैयार 'Akasa', DGCA से मिला एयरलाइन लाइसेंस

आकाश में उड़ान भरने को तैयार ‘Akasa’, DGCA से मिला एयरलाइन लाइसेंस

Akasa Air gets an airline license: भारतीय अरबपति और स्टॉक मार्केट के मशहूर इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) को बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, कंपनी को एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिल गया है. एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि उसे डीजीसीए से एओसी (Air Operator Certificate) मिल गया है। अब जल्द की कंपनी विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

कब से उड़ान भर सकती है Akasa Air

आकासा एयर को मिला एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट

डीजीसीए से लाइसेंस मिलने के बाद माना जा रहा है कि Akasa Air जुलाई के आखिरी सप्ताह तक अपनी पहली कॉमर्शियल उड़ान सेवा शुरू कर सकती है। उम्मीद है कि 15 जुलाई के बाद से Akasa Air में टिकटों बुकिंग शुरू हो जाएगी। कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत में एयरलाइन कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने भी इस बात के संकेत दिए थे।

दो विमानों के साथ कंपनी शुरू करेगी कमर्शियल ऑपरेशन

आकाश एयर ने कहा कि वह दो विमानों के साथ अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करेगी. हर महीने वह अपने बेड़े में नए विमान जोड़ेगी.

अकासा एयरलाइन के क्रू मेंबर का यूनिफॉर्म आया सामने

हाल ही में अकासा ने अपने क्रू मेंबर के लिए अपना यूनिफॉर्म लॉन्च किया है. अकासा ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्रू मेंबर के नए ड्रेस कोड को पोस्ट किया. फोटो के साथ एयरलाइन ने लिखा कि आरामदायक, पर्यावरण के अनुकूल और मजेदार. अकासा एयर पहली भारतीय एयरलाइन है जिसने अपने एयरलाइन इन-फ्लाइट क्रू के लिए कस्टम ट्राउजर, जैकेट और आरामदायक स्नीकर्स पेश किए हैं. कंपनी से जुड़े लोगों के मुताबिक, ट्राउजर और जैकेट का कपड़ा विशेष रूप से अकासा एयर के लिए बनाया गया है. यह समुद्री कचरे से बचाई गई पालतू बोतल प्लास्टिक से बनाया गया है. इसको राजेश प्रताप सिंह ने डिजाइन किया है.

Exit mobile version