Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
औरैया जिला पहुंचे अखिलेश यादव, BJP पर बोला हमला

औरैया जिला पहुंचे अखिलेश यादव, BJP पर बोला हमला – जो महंगाई दी, बेरोजगारी दी…

औरैया जिला पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिबियापुर से सपा प्रत्याशी को लेकर एक जनसभा की और बीजेपी को लेकर फिर एक बार निशाना साधते कहा कि कूड़े से बिजली बनाने का वायदा किया था..

औरैया जिला पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिबियापुर से सपा प्रत्याशी को लेकर एक जनसभा की और बीजेपी को लेकर फिर एक बार निशाना साधते कहा कि कूड़े से बिजली बनाने का वायदा किया था, यह लोग कूड़े की गुणवत्ता देखते हैं। इस लिए यह कूड़ा हटाने का चुनाव है गंदगी हटाने का चुनाव है अगर गंदगी रहेगी तो बीमारी फैलेगी परेशानी आएगी इस लिए कूड़ा ओर गंदगी हटाने के लिए समाजवादी पार्टी को साइकिल में वोट देना है। जब भी मौका मिलेगा दिबियापुर का विकास शहरी विकास में जितना भी बजट लगेगा, यहां का विकास करेगे। बीजेपी के लोग औरैया, इटावा से बहुत नफरत करते हैं ।

घबरा रही है बीजेपी

पहली बार ऐसा हो रहा है कि नगर पंचायत नगर पालिका नगर निगम के चुनाव में सरकार के लोग हेलीकॉप्टर ले कर दौड़ रहे हैं। इन चुनाव में कोई भी बड़ा नेता नहीं आता था। लेकिन बीजेपी को ना जाने किस बात की घबराहट है, उनके मुख्यमंत्री उनके उपमुख्यमंत्री जितने भी मंत्री हैं सब घूम रहे हैं जगह-जगह जा रहे हैं।

भाजपा पर कसा तंज

बीजेपी और मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंच पर एक और बड़ा बयान देते हुए कहा की यह बीजेपी के लोग ना जाने कौन सी बातें कर रहे हैं। कोई कुछ कह रहा कोई कुछ कह रहा है। इनके खुद मुख्यमंत्री क्या कह रहे हैं उन्हें याद आ रहा है और ऐसी बातें याद आ रही हैं जिनसे चुनाव से कुछ सम्बंध नही है। अभी कुछ दिन पहले मैं सुन रहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे थे तमंचा उनसे नौकरी की पूछो तो वह कहेंगे तमंचा इनसे कहो रोजगार तो तमंचा कूड़ा हटाना है तो तमंचा और उनसे कहिए महंगाई कम तो तमंचा बताइए। तमंचे की किस को जरूरत है नौकरी और रोजगार की सबको जरूरत है।

बीजेपी को हटाना चाहती है जनता

जनता बीजेपी को इस बार हटाना चाहती हैं बीजेपी ने जो महंगाई दी है बेरोजगारी दी है और उन्होंने जो वादे किए वह सब झूठे निकले इस लिए इसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जनता दिखाई दे रही है।महिलाओ के सम्मान को लेकर भी कहा कि अभी आप के अपने पड़ोस में देखा होगा कि बुलडोजर और एक झोपड़ी में आग लगा दी थी और एक मां बेटी जिंदा जला दी। जो सरकार मां बेटी को जिंदा जला दे और हर दिन कही न कही महिलाओ के साथ उत्पीड़न हो रहा है।

कही न कही बलात्कार हो रहा है, बताइए नाव में बलात्कार हो जाए, छेड़छाड़ हो जाए बेटियों के साथ घटना हो जाए, देश मे सबसे ज्यादा महिलाओ पर उत्पीड़न अन्याय बलात्कार कही हो रहे है तो यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में। जब जनता का समर्थन नही है तो इनका गुस्सा भी सातवें स्थान पर है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version