Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Alia Bhatt on Boycott Bollywood - 'अगर मैं आपको पसंद नहीं, तो मुझे मत देखो ' - news 1 india

Alia Bhatt on Boycott Bollywood – ‘अगर मैं आपको पसंद नहीं, तो मुझे मत देखो ‘

सोशल मीडिया पर आजकल एक ट्रेंड चला हुआ है वो है ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड फिल्मे और स्टार्स ऑडियंस के निशाने पर आ गए है। हाल ही में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन रिलीज़ हुई थी और इन फिल्मो की रफ़्तार अभी भी काफी धीमी है। ये फिल्मे रिलीज़ होने से पहले से ही सुर्खियों में थी। बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के चलते इन फिल्मो का भी जमकर बहिष्कार हो रहा है। और अब इसके बाद आलिया -रणबीर की फिल्म BRAHMASTRA लोगो के निशाने पर है। बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर अब तक काफी अभिनेता अपनी राय रख चुके है

आलिया का बयान

और अब इस पर आलिया भट्ट का बयान सामने आया है। इससे पहले बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर अर्जुन कपूर ने अपना ग़ुस्सा जाहिर किया था। और अब आलिया भी इस ट्रेंड पर कुछ बोली है। एक इंटरव्यू के दौरान जब आलिया से नेपोटिज़्म को लेकर सवाल पूछा गया तो भई उनके जवाब ने तो बवाल मचा दिया। उनका जवाब है कि इस ट्रेंड् से बचने के दो तरीके है। एक तो ये कि में अपनी अहमियत को साबित कर सकती हूँ दूसरी , लोगो की बातो को बस एक तरीके से रोका जा सकता है वो है मेरा काम और फिल्मे। इससे आगे भी आलिया ने ये कहा कि मुझे विश्वास था कि बातचीत को बंद करने का तरीका एकमात्र मेरी फिल्मे है तो लोगो की बातो पर रियेक्ट मत करो ,बुरा लगे तब भी बुरा ना मनो। यानि कोई रिएक्शन ही मत दो जैसे की मैंने किया। मैं चुप रही ,घर गयी ,अपना काम किया। फिर भी मैंने गंगूबाई जैसे फिल्मे दी। 

इसी इंटरव्यू को आगे बढ़ाते हुए आलिया ने कहा कि अगर आप मुझे पसंद नहीं करते तो मत देखिये मुझे। लोग आये दिन कुछ न कुछ बोलते ही रहते है इसलिए मैं उनको अपनी फिल्मो से जवाब दूंगी। कुछ चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकती। भई इसके बाद क्या था जैसे ही यूजरस ने आलिया का ये जवाब सुना तो वो ग़ुस्सा होकर भड़क गए। और टवीटर पर कह रहे है कि वे आलिया की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार करेंगे। अगले यूजर ने ये लिखा कि करीना के बाद अब आलिया की फिल्मो को हम नहीं देखेंगे। एक ने तो ये भी कहा आत्मनिरीक्षण करने और अपनी गलतियों से सीखने के बजाय, वे अहंकार दिखा रहे हैं और दर्शकों को दोष दे रहे हैं. वे बहिष्कार के पात्र हैं.

ये सारे कमेँट्स जनता की तरफ से आलिया को मिले है। मुझे तो हंसी आ रही है पहले तो अर्जुन कपूर ने कहा कि पूरा बॉलीवुड मिलकर जनता का सामना करो उन्हें जवाब दो और दूसरी तरफ आलिया कह रही है कि रियेक्ट ही मत करो। अरे भई पहले आप लोग तो एक जैसी राय रखो तभी एक हो पाओगे।

ये भी देखिये -:ARJUN KAPOOR :बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड अब नहीं करेंगे बर्दाश्त ,पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को मिलकर करना होगा सामना

Exit mobile version