Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Aligarh: प्राइमरी स्कूल के मुस्लिम टीचर ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार,

Aligarh: प्राइमरी स्कूल के मुस्लिम टीचर ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, टीचर के खिलाफ विरोध करते हुए स्कूल स्टाफ का वीडियो वायरल

अलीगढ़: देशभर में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. देश के कोने-कोने में देश की सैन्य शक्ति और एकता-अखंडता की शक्ति की झलक देखने को मिली. तो दूसरी तरफ अलीगढ़ जिले में भी हर कोई 74वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मना रहा है. इस बीच अलीगढ़ की तहसील इगलास क्षेत्र के लखटोई गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में प्राइमरी स्कूल एक हसमुद्दीन नाम का मुस्लिम शिक्षक का स्कूल स्टाफ विरोध करते हुए पूछते दिख रहे है कि आख़िर हसमुद्दीन ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प या माला अर्पित क्यों नहीं की, और राष्ट्रगान में शामिल होकर राष्ट्रगान भी नहीं गाया. वीडियो में आगे शिक्षक हसमुद्दीन कहता दिख रहा है कि वह गुजारिश करता है कि वह तस्वीर पर पुष्प नहीं चढ़ा सकता है.

मुस्लिम टीचर ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार

वीडियो में शिक्षक हसमुद्दीन आगे कहता है कि तस्वीर पर पुष्प नहीं चढ़ा सकता क्योंकि मुस्लिम धर्म में किसी भी तस्वीर के सामने मत्था टेकना या फूल चढ़ाना मना है. जिस पर स्कूल के अन्य शिक्षक कर्मचारियों ने हसमुद्दीन को अपमानित करते हुए स्कूल से बाहर निकाल दिया. इस मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ढाका ने बताया है कि वीडियो संज्ञान में आया है. संबंधित शिक्षक व वीडियो का सत्यापन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Republic Day Parade 2023 Live: पहली बार परेड में 21 तोपों की सलामी के लिए 105 MM फील्ड गन का इस्तेमाल किया

Exit mobile version