Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एक दिन के दौरे पर कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, बेटी के कथित गैरकानूनी बार के लगे पोस्टर

अमेठी दौरे पर कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, बेटी के गैरकानूनी ‘बार’ के लगे पोस्टर

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी के दौरे पर हैं। अमेठी संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी के कार्यक्रम से पहले आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए है , जिसमें उनकी बेटी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. अब पोस्टर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.इस दौरान स्मृति ईरानी ने बीजेपी विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह से मुलाकात की वहीं उन्होनें स्व. अभिषेक शरण सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और मुलाकात कर शोक जताया शोक। बता दें की कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने का आरोप लगाया हैं।

कांग्रेस ने लगाए थे आरोप

गोवा में अवैध बार संचालन में कथित रूप से स्मृति ईरानी की बेटी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर आरोप लगाए थे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता कर कहा था कि गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक ‘रेस्टोरेंट’ पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी को कैबिनेट से बर्खास्त करने की थी मांग की थी।

राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना मेरी गलती! – स्मृति इरानी

स्मृति इरानी ने कांग्रेस के इस आरोप को दुर्भावनापूर्ण करार दिया। उन्होंने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर उनके मुखर रुख के कारण उनकी बेटी को निशाना बनाया गया है। उसकी गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा। इरानी ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी बेटी जोइश का चरित्र हनन किया और उसे निशाना बनाया। उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस को उनकी बेटी की ओर से कोई गड़बड़ी किए जाने का सबूत दिखाने की चुनौती दी।

Exit mobile version