अमेठी में बुधवार को अचानक एक स्कूल वैन में आग लगने से दो छात्र जल गए तो वहीं छह बच्चे घायल हो। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां दो बच्चों की हालता गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
यह दर्दनाक घटना जिले के संग्रामपुर क्षेत्र के ठेंगहा की बताई जा रही है। जहां बुधवार सुबह निजी विद्यालय की स्कूली वैन बच्चों को बच्चों को लेने पहुंची। जैसे ही बच्चे वैन में बैठकर स्कूल के निकले, तभी अचनाक धमाके की आवाज आई और वैन में धुआं भर गया। धमके के कारण वैन के रेडिएटर और बैटरी फटने से बच्चों पर गर्म पानी और तेजाब जा गिरा और बच्चों की चीख-पुकार मच गई। हादसे के समय वैन में 13 बच्चे मौजूद थे।
इस बीच अमेठी के अंचल अधिकारी लल्लन सिंह ने कहा कि 8 बच्चे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताय कि प्रथम दृष्टया से ऐसा लग रहा है कि वैन का रेडिएटर फटने से आग लगी है। वैन खराब स्थिति में थी। वैन में अग्नि सुरक्षा के सभी बुनियादी मानकों की कमी था। फिलहाल जांच की जा रही है। वैन चालक सहित घटना से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।