Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर में कर रहे हैं नये टर्मिनल की बिल्डिंग का शिलान्यास, ऐसे बदल जायेगा अब शहर

गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर में कर रहे हैं नये टर्मिनल की बिल्डिंग का शिलान्यास, ऐसे बदल जायेगा अब शहर

Gwalior: 16 अक्टूबर (हि.स.)। ग्वालियर के सुनियोजित विकास में आज एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर के नए टर्मिनल भवन एवं हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं केन्द्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को घर की चाबी एवं जल जीवन मिशन के हितग्राहियों को किट वितरित की जायेगी।

समारोह में केन्द्रीय नागर विमान एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, राज्य लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल एवं महापौर शोभा सिकरवार बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (रविवार को) दोपहर बाद लगभग 3 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। वे यहां अपरान्ह 3.15 बजे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद लगभग 3.35 बजे मेला मैदान पहुँच कर राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल के विस्तार कार्य के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

इस समारोह के बाद गृह मंत्री शाह सिंधिया राजघराने के महल जयविलास पैलेस जाएंगे और वहाँ मराठा इतिहास पर केन्द्रित गैलरी का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह सायंकाल लगभग 7.15 बजे ग्वालियर विमानतल से वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version