पंजाब से एक ऐसा मामाला सामने आय है जो आपको हैरान तो कर ही देगा लेकिन सोचने को मजबूर भी कर देगा, कि यह एक गलती थी या फिर सोची समझी साजिश। बता दें कि पंजाब के अमृतसर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित लिबर्टी मार्केट और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद दुकानदार को उपचार के लिए अमनदीप अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दुकानदार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस के ASI हरभजन सिंह अपना खराब मोबाइल ठीक करवाने एक दुकान पर गए हुए थे। वहीं पर उनसे अचानक गोली चल गई। इधर घायल हुए दुकानदार की पहचान नितिन कुमार के रूप में की गई है।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक गोली पुलिस अधिकारी की सरकारी पिस्टल से चली थी और जिस दौरान गोली चली पुलिस अधिकारी उस वक्त पर था और पंजाब पुलिस की वर्दी मे था।
49 सेंकेंड की सीसीटीवि में एक पुलिस अधिकारी की पिस्टल लोडेड थी। एसीपी का आया बयान। अमृतसर के नॉर्थ रीजन के एसीपी वरिंदर सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद गवाहों और परिवार वालों के बयानों पर जरुरी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। एसीपी ने बताया कि जिसको गोली लगी है उस युवक की हालत गंभीर है। सर्किट हाउस चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि यह एक दुर्घटना थी, और इसमें जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुलाजिम की सर्विस रिवाल्वर को ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मुलाजिम की लापरवाही पाए जाने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।