Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अवैध अतिक्रमण पर चला सेना का हथौड़ा, धू-धू कर जलती नजर आई झोपड़ी

अवैध अतिक्रमण पर चला सेना का हथौड़ा, धू-धू कर जलती नजर आई झोपड़ी और दुकानें

यूपी के प्रतापगढ़ भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहाँ अवैध अतिक्रमण पर सेना का हथौड़ा चला रहा है। ताज़ा मामला नगर कोतवाली के रामलीला मैदान से सामने आ रहा है जहां अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान और घर बनाए गए थे। जिसपर पर सेना के जवानों ने कार्यवाई करते हुए अतिक्रमण को हटा दिया है।

जानकारी के मुताबकि सेना की पाँच गाड़ियों से पुरी तैयारी के साथ रामलीला मैदान पहुंची है। इस दौरान सेना के जवानों की टीम ने रामलीला मैदान में दुकान, झुगी झोपड़ी और पक्के मकान को ढहा दिया है।

दुकानें धू-धू कर जल रही

इसी बीचं बस्ती के लोगों ने आरोपा लगाते हुए कहा है कि सेना के जवानों ने दुकानों और झोपड़ी में पेट्रोल डाल कर आग तक लगा दी है। आप खुद तस्वीरों में देख सकते है किस कदर गुमटी और झोपड़ी में आग लगी है। दुकानें धू-धू कर जल रही है।

वहीं सेना के जवानों की सख्त कार्यवाई के चलते अवैध रूप से अतिक्रमण किये गरीब मजदूर और दुकानदार अपना सामान लेकर भागते हुए नजर आए। जिससे रामलीला मैदान में अफरा-तफरी का माहौल व्यप्त बन गए।

बता दें रामलीला मैदान कई बीघे जमीन में शहर के बीचों बीच फैला है। वह सेना की जमीन है। जहां पर सालो से दुकानदार और गरीब मजदूर शहरी सेना की जमीन पर झोपड़ी बना कर अवैध अतिक्रमण किये हुए है।

नोटिस जारी कर दी थी चेतावनी

सेना की कई बार नोटिस और चेतावनी के बाद सैकड़ों अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों ने जमीन नही खाली की तो प्रयागराज से पहुची सेना की टीम ने खुद अतिक्रमण पर अपना हथौड़ा चलाया।

इसी बीच अवैध झुगी-झोपड़ी में रहने वाले मो मुमताज का कहना है सेना के जवान रामलीला मैदान में पहुंचे और दुकानदारों की दुकान और गरीब की झुगी झोपड़ी को तोड़ते हुए पेट्रोल डाल आग लगा दिया।

गरीबों को अतिक्रमण खाली करने का मौका नही दिया गया। जिससे गरीब के घर का सभी सामान का काफी नुकसान हो गया। गरीब जहां जाता है वहीं से भगा दिया जाता है। आखिर गरीब कहा जाए।

ये भी पढ़े-इतंजार खत्म..कल से शुरू JEE एडवांस की परीक्षा, National Testing Agency ने जारी की कट ऑफ

Exit mobile version