Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Asad Ahmed Encounter: दिल्ली तो कभी नेपाल, छान मारा हर ठिकाना,

Asad Ahmed Encounter: कभी दिल्ली तो कभी नेपाल, छान मारा हर ठिकाना, जानें 47 दिनों की लुकाछुपी से लेकर असद के एनकाउंटर तक का सफर

अतीक का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम दोनों उमेश पाल केस में वांटेड था। इनके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम था। यूपी STF  में तैनात डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की टीम ने झांसी में हुए एनकाउंटर में इन दोनों को मार गिराया। बता दें कि यूपी पुलिस बार-बार असद को पकड़ने में नाकाम हो रही थी। वजह थी असद का ठिकाना।

बीते 47 दिनों से पुलिस कभी दिल्ली तो कभी नेपाल तक में छान मार रही थी लेकिन असद का कोई सही ठिकाना नहीं मिल पा रहा था। लेकिन जैसे ही असद के झांसी में होने की भनक दोनों डिप्टी SP को लगी वैसे ही दगभग के साथ अपनी फोर्स को लेकर पहुंच गए। फिर क्या असद और गुलाम का खेल खत्म.. लेकिन इस बीच क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता है.. लेकिन सवाल तो बनता है कि असद और गुलाम झाँसी कैसे पहुंचे।

लुकाछुपी के गेम से लेकर असद के एनकाउंटर तक का सफर

उमेशपाल हत्याकांड मामले में असद मुख्य आरोपी था.. वो फरार चल रहा था.. और पुलिस उसे पकड़ने की तमाम कोशिशें करती रही थी लेकिन वो पुलिस को बार-बार गुमराह कर रहा था।  उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद असद और गुलाम बाइक पर बैठकर कानपुर के लिए निकल गए… फिर कानपुर में बस पकड़ी और दोनों नोएडा डीएनडी के निकल पड़े।

फिर हुआ द एंड….

फरार होने की तैयारी इतनी जोरों से थी कि कुछ लोग नोएडा डीएनडी पर पहले से ही मौजूद थे। वहाँ मौजूद दोनों लोगों ने असद और गुलाम को ऑटो में बिठाकर दिल्ली के संगम विहार पहुंचाया। वह वहां करीब 15 दिन तक रुके थे.. फिर दोनों अजमेर पहुंचे और इनकी जिंदगी का द एंड हुआ झांसी में जहां ये आखिरी बार अजमेर से आए थे।

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जब चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों ने भागने की कोशिश की.. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो.. असद बाइक चलाकर भागना चाहा रहा था वहीं पीछे बैठा शूटर गुलाम पुलिस पर फयरिंग कर रहा था। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने दोनों का एनकाउंटर कर मार गिराया। लेकिन क्राइम की दुनिया से कैसे जुड़ा गुलाम।

क्राइम की दुनिया से कैसे जुड़ा गुलाम

2013 में गुलाम ने ठेकेदार चंदन सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी.. जिसके बाद इसने जुर्म की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद गुलाम ने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी.. आपको जानकर हैरानी होगी कि गुलाम ने केवल यही दो हत्याएं नहीं की हैं..  इसके अलावा उस पर 8 आपराधिक केस दर्ज थे। गुलाम ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की शिक्षा प्राप्त कि और बाद ने अतीक की गैंग से जुड़ गया।

Exit mobile version