Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Asad Encounter : लोगों ने किया अतीक बोतल फेंक कर हमला

Asad Encounter : कोर्ट से निकलकर अतीक पर फेंकी गई बोतल, बेटे के निधन से टूट गया माफिया

उत्तर प्रदेश के एक हिस्से खासतौर पर.. प्रयागराज में काफी खौंफ का माहौल रहा.. गुरुवार को अतीक अहमद अदालत में फूट-फूट कर रोया.. जब बेटे असद के एनकाउंटर की खबर अतीक को लगी तो वो खुद को संभाल नहीं पाया.. और रोने लगा.. असद पर उमेश पाल की हत्या का आरोप था.. दरअसल, एक वीडियो में असद उमेश पाल पर गोलियां चलाते हुए दिखा था.. जिसके बाद वो फरार चल रहा था.. यहां तक कि प्रशासन ने उसपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

अतीक पर फूटा लोगों का गुस्सा

जहां एक तरफ अतीक अपने बेटे के जाने का गम मना रहा था वहीं पेशी पर ले जाने के दौरान सीजेएम कोर्ट के बाहर एक शख्स ने उसके ऊपर बोतल फेंक कर मार दी.. अतीक और उसके भाई अशरफ को भारी सुरक्षा के साथ अदालत में पेश किया गया.. जब अतीक और अशरफ को कोर्ट में पेश कराने के लिए ले जाया जा रहा था.. तभी एक शख्स उसपर बोतल फेंककर मारी, जो उसके पास से होकर गुजरी…

इससे पहले भी जब अतीक को कोर्ट में पेश किया गया था तो कोर्ट के बाहर मौजूद एक शख्स ने उसका स्वागत जूतों की माला पहना कर किया था.. दरअसल, उमेश पाल अपहरण केस में फैसले सुनाने के दौरान एक व्यक्ति जूतों की माला लेकर कोर्ट परिसर पहुंच गया.. उसने कहा कि इस जूते की माला में शामिल हरेक जूता उमेश पाल के परिवार का है, जिसे पहनाकर वो अतीक अहमद का स्वागत करना चाहता है.. जूते पहनाने वाले शख्स का कहना था कि कि उसके ऐसा करने से पाल समुदाय और पूरे वकील समुदाय को खुशी महसूस होगी.. ऐसा करने से अधिवक्ता समाज को खुशी होगी।

इस बात से तो साफ है कि उमेश पाल के हत्याकांड के बाद अतीक को लेकर लोगों में कितना गुस्सा है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version