माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एनकाउंटर को चुनाव से जोड़ते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी पहले दिन से चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है।
‘…उनको क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया’
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि “मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि जिन अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाया उन्हें क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया गया? क्या यही है आज का भारत जो कमजोर की जान ले लें? क्या संविधान में जो अधिकार दिए गए हैं वो नहीं मिलेंगे? उनको क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?
अखिलेश यादव ने कहा कि “बलिया में एक छात्र नेता जो चुनाव लड़ना चाहता था, मुख्यमंत्री स्वजातीय लोगों ने उसकी मार मार कर के जान ले ली। क्या यही है आज का भारत जो कमजोर की जान ले लें। क्या आज के भारत में संविधान में हमें जो अधिकार मिले हैं वो नहीं मिलेंगे?”
‘झूठे एनकाउंटर से सच्चे मुद्दों से ध्यान भटका रही बीजेपी’
इससे पहले गुरुवार को एनकाउंटर के बाद पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी असल मुद्दों से हमेशा ध्यान भटकाती रही है। झूठे एनकाउंटर करके बीजेपी की सरकार सच्चे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है। बीजेपी के लोग कोर्ट में भरोसा नहीं करते हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा वो आप देख सकते हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय पर विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।’